रोजगार को लेकर अखंड धरणा जनता मजदूर संघ का चालू  सिंदरी थाना प्रभारी ने दल बल के साथ छाई उठवाने में संवेदक की सहायता की 

रोजगार को लेकर अखंड धरणा जनता मजदूर संघ का चालू

सिंदरी थाना प्रभारी ने दल बल के साथ छाई उठवाने में संवेदक की सहायता की

सिंदरी। सिंदरी के युवा रोजगार को लेकर अंधी गलियों में बेतहाशा दौर लगा रहे हैँ। ऐसे में कोई भी संघ, मंच या संगठन युवाओं को रोजगार को लेकर आशा देता है तो रेगिस्तान में पानी की तलाश पूरी होने जैसा उन्हें लगता है।

ऐसे में जनता मजदूर संघ के सिंदरी नगर सचिव वेद प्रकाश ओझा एवं अध्यक्ष अरुण रंजन ने सिंदरी के युवाओं के अंदर रोजगार दिलाने की एक आशा नजर आईं। ओझा के मजबूत इरादों का लोहा मानते हुए युवा वर्ग का एक बड़ा समूह उनके साथ अनिश्चितकालीन धरने का हिस्सा बना हुआ है। ओझा ने भी सबों के लिए सोने, खाने – पीने का सारा व्यवस्था दे रखा है और खुद भी लोगों के साथ लगातार रहना – खाना आदि कर रहे हैँ, जिससे लोगों को आंदोलन को लेकर जोश – खरोश बना हुआ है।

लेकिन सोमवार को सिंदरी थाना प्रभारी अपने दलबल के साथ आंदोलन स्थल पर पहुँच कर छाई के संवेदक के पक्ष में कार्य करने हुए छाई लोडिंग करवाई, जिसका शांतिपूर्णक धारणस्थल पर बैठे युवाओं में रोष हुआ। पर वेद के समझाने के बाद सभी शांत रहे और धैर्य बनाए रखे।

उसके बाद सिंदरी सचिव ओझा ने पत्रकारों को दूरभाष पर मंगलवार 11 बजे आने का अनुरोध किया है, जिसमें वे आगे के आंदोलन की रूप रेखा को बताएँगे एवं अपनी सोच से सबों को रूबरू करवाएंगे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000