सडक हादसे में हाईवा के अंदर आने से हैदर अली की मौत

सडक हादसे में हाईवा के अंदर आने से हैदर अली की मौत

सुदामडीह। स्थानियों के अनुसार टोटो के लहरिया कटिंग से मोटरसाइकिल का बैलेंस बिगड़ा, जिससे कारण पाथरडीह ईदगाह मुहल्ला का रहनेवाला 30 वर्षीय हैदर अली नुनुडीह काली मंदिर के पास की सडक पर गिर गया और पीछे से आते हाईवा के चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। परिवार के लोग एवं स्थानियों ने सरकारी अस्पताल चासनाला स्वास्थ केंद्र ले गए, जहाँ निरीक्षण के बाद हैदर को मृत घोषित कर दिया गया।
वहाँ से लौटने के बाद घटनास्थल पर मृतक के पार्थिव शरीर को रख कर लोगों ने सडक जाम कर दिया।
घटना लगभग दोपहर 12:30 बजे के आसपास हुआ एवं उसके बाद लोगों ने लगभग शाम 4 बजे से रोड जाम किया।
रोड जाम के बाद झरिया अंचल निरीक्षक अभय कुमार सिन्हा घटना स्थल पर पहुँच कर मृतक के परिवार को आश्वासन दिया कि एक लाख रूपये का प्रावधान अंचल के पास है जो मृत्यु प्रमाण पत्र सह पोस्टमार्टम रिपोर्ट जमा करने के बाद जल्द से जल्द प्रोसेस कर दिलवा दिया जाएगा। वही हाईवा से एक्सीडेंट के कारण इन्शुरन्स का 25 लाख भी भविष्य में मिलेगा।
मौके पर सुदामडीह थाना के साथ पाथरडीह थाना, गौशाला ओपी, जोरापोखाड़ थाना से प्रभारी अपने दलबल के साथ घटनास्थल पर शांति एवं विधिब्यवस्था बनाए रखने में दिखे।
स्थानियों ने नौशीखिये एवं नाबालिकों को टोटो एवं ऑटो चलाने के कारण रोड एक्सीडें बढ़ने एवं ट्रैफिक नियमों की धज्जियाँ उड़ना कारण बताया। साथ ही लोगों ने अपील की कि डीटीओ एवं परिवहन बिभाग को सिंदरी – झरिया मुख्य मार्ग पर चलनेवाले सभी टोटो, ऑटो, छोटा हांथी आदि गाड़ियों के चालक का ड्राइविंग लाइसेंस, इन्सुरेंस एवं पोलूसन आदि की जाँच की जाय, जिससे आनधिकार तरीके से चलानेवाले लोगों पर प्रतिबन्ध लगेगा एवं एक्सीडेंट भी नहीं के बराबर होगी।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000