धनबाद उपायुक्त से लेकर केन्द्रीय उर्वरक मंत्री तक आवास का मुद्दा आपका बेटा उठाएगा – ढुलू महतो

धनबाद उपायुक्त से लेकर केन्द्रीय उर्वरक मंत्री तक आवास का मुद्दा आपका बेटा उठाएगा – ढुलू महतो

सिंदरी । सिंदरी के डोमगढ़ के लगभग 10 हजार आबादी को आवास से हटाने के एफसीआईएल प्रबंधन के आदेश के बाद लोगों में उबाल दिखाई दे रहा है। इसको लेकर डोमगढ़ राइजिंग कल्ब में डोमगढ़ बचाओ मोर्चा के बैनर तले सोमवार को एक जनसभा आयोजित की गई। इसमें डोमगढ़ के डीकेफोर, डीएल, डीएलटू, सीटी, छोटा डोमगढ़, सिंदरी बस्ती सहित डोमगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों से महिला, वृद्ध, युवा, बच्चे जनसभा में शामिल हुए।

जनसभा के मुख्य अतिथि धनबाद सांसद ढुलू महतो ने सिंदरी के लोगों को आश्वस्त किया कि उन्हें घर से कोई माई का लाल निकाल नहीं सकता है। आपका बेटा आवास का मुद्दा धनबाद उपायुक्त से लेकर केन्द्रीय उर्वरक मंत्री तक उठाकर इसका ठोस निदान करेगा। सिंदरी में कोल माइनिंग आने के बाद एफसीआई को खून पसीना देकर बसाने वालों के वंशजों के साथ अन्याय किया जा रहा है। ढुलू महतो के रहते अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। एक सप्ताह में उपायुक्त के साथ सिंदरीवासियों की बैठक कराकर समस्याओं का समाधान करने का प्रयास किया जाएगा और इस समस्या को केन्द्रीय उर्वरक मंत्री जयप्रकाश नड्डा और राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल के समक्ष आवास समस्या को रखकर इसका ठोस निदान किया जाएगा। उन्होंने झारखंड सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जल, जंगल जमीन की बात करनेवाली झामुमो सरकार बिना मुआवजा और आवास दिए जबरन जमीन खाली कराने का काम किया जा रहा है। अबुआ आवास की बात करनेवाली सरकार कोल माइनिंग के द्वारा बाघमारा, झरिया और सिंदरी में लोगों को जबरन आवास खाली कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन से बिना बात किए किसी घर को उजड़ने नहीं देंगे।

मंच पर मौजूद भाजपा नेत्री तारा देवी ने कहा कि आप सभी निराश नहीं हो। आपकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। सिंदरी चेम्बर अध्यक्ष दीपक कुमार दीपू ने कहा कि एफसीआई की बंदी के बाद वर्ष 2003 की तरह आज सिंदरी में वही स्थिति उत्पन्न हो गई है। ऐसे समय में सिंदरी की दस हजार जनता ने उस समय धनबाद के बैंक मोड़ को जामकर एफसीआई प्रबंधन को झुका दिया था और भाजपा की सरकार ने लोगों को आवास के साथ पानी और बिजली मुहैया कराई थी।

डोमगढ़ बचाओ मोर्चा अध्यक्ष धीरज सिंह ने ओबी डंप की वैकल्पिक व्यवस्था बताते हुए कहा कि राज्य और केन्द्र सरकार द्वारा ओबी डंप को सैंड बनाकर इसका उपयोग खदानों की रिफलिंग में किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि इस बात की जानकारी बीआईटी सिंदरी के माइनिंग इंजीनियरिंग विभाग के स्वर्ण जयंती समारोह में झारखंड के माइनिंग विभाग के उप निदेशक गोपाल चंद्र दास ने अपने प्रजन्टेशन में उल्लेख किया है।

मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता दिनेश सिंह, सिंदरी नगर अध्यक्ष अरविंद पाठक, टिंकू महतो, रंजना शर्मा, गोवर्धन मंडल सहित हजारों की संख्या में डोमगढ़वासी मौजूद थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000