धनबाद जिले में कार्यरत सरकारी कर्मचारियों, अधिकारियों से निवेदन धनबाद के विकाश के लिए साथ दे*

*धनबाद की जनता एक हो*
*धनबाद के सारे जन प्रतिनिधि एक हो*
*धनबाद जिले में कार्यरत सरकारी कर्मचारियों, अधिकारियों से निवेदन धनबाद के विकाश के लिए साथ दे*
*धनबाद का विकाश हो।धनबाद की जनता खुशहाल हो*
सम्मानित धनबाद वासियों,
*बहुत ही हर्ष की बात है कि हमारे आदरणीय सांसद महोदय श्री पशुपति नाथ सिंह जी ने धनबाद में एयरपोर्ट बने इसके लिए धनबाद के सारे जन प्रतिनिधियों के साथ मुख्य मंत्री जी श्री हेमंत सोरेन जी से मिलने और निवेदन करने की हामी भरी है। साथ ही दिसम्बर माह में दिल्ली जाकर उड्डयन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जी से मुलाकात कर एयरपोर्ट धनबाद मे बने इसके लिए भी हामी भरी है*
साथियों,
धनबाद की जागरूक जनता के लिए ये सुनहरा मौका है कि हम सब मिलकर जोर लगाते हैं तो धनबाद में एयरपोर्ट बन सकता है।
इसी कड़ी में मेरी गुजारिश है 24/8/23 गुरुवार को हमलोग धनबाद जिले के दो विधायको से मिलकर उन्हे इस मुहीम में शामिल होने के लिए प्रेरित करते हुए इस मुहिम में सक्रिय भूमिका निभाने का अनूरोध करना चाहते हैं।
इसमें आपका जो भी सहयोग मिले वो सहर्ष स्वीकार हैं। आपकी किसी विधायक जी से वार्ता होती है तो आप उनके साथ मिलकर मिलने का कार्यकर्म तय कर सकते है। हमारी टीम उस समय मिलने के लिए तैयार है।🙏🏼
आप सभी से निवेदन है अनुरोध है कि साथ दे अच्छा लगेगा।
इसी तरह और भी विधायको से मिलकर
*मिलकर लड़ेगा धनबाद तो ✈️ से उड़ेगा धनबाद के नारे को सच्चाई मे तब्दील करना है*
इसी कड़ी में जागरूक जनता को जिला प्रशासन के अधिकारियों,BCCL TATA,HURL ACC SAIL MPL DVC IIT ISM PMCH BIT CMRI इत्यादि के लोगों से भी मिलकर एक सामूहिक प्रयास करना चाहिए।
आप सभी का सहयोग आशिर्वाद सलाह प्यार मार्गदर्शन चाहिए ताकि ये मुहीम सफल हो।
धनबाद को उसका हक इंटरनेशनल एयरपोर्ट जल्द से जल्द मिले।
धनबाद का जागरूक सचेत नागरिक
अनील कुमार जैन।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000