सुहागिनों का करवा चौथ, सौ नेमत लेकर आने वाला*

*सुहागिनों का करवा चौथ, सौ नेमत लेकर आने वाला

रांची: पति की सलामती की दुआ से पगा करवा चौथ सुहागिनों के लिये सौ नेमत लेकर आने वाला है। अपने सुहाग की हिफाजत के लिए करवा चौथ का व्रत रखने वाली सुहागिनों के मन में एक अजीब सी उमंग और तरंग हिलोर मार रही है। चाची, भाभी और नई नवेली दुल्हन सब सोहल श्रृंगार जुटाने और पूजा की थाली सजाने में जुट गई है। इनमें किसी के पती विदेश में हैं, किन्ही के सरहद पर, किन्ही के शहर से दूर टूर पर तो किन्ही के दफ्तर के काम से बाहर चले जाना और उनके अबतक नहीं लौटने का कसक। फिर भी मन की मंदिर से झांक रही है अपने पिया को। करवा चौथ के दिन चांद के इंतजार और फिर उसके दीदार का भी अलग ही मजा है। अखंड सौभाग्य की कामना से किये गये इस पर्व में न भूख, न प्यास का एहसास होता है। विश्वास और प्यार की डोर को मजबूत करने वाला यह पर्व ही ऐसा है। करवा चौथ पर महिलाओं ने पति के साथ जन्म-जन्मांतर तक अटूट प्रेम बंधन बने रहने की कामना करती है। भगवान से यही मांगा कि दांपत्य की यह डोर विश्वास, आपसी प्रेम और विश्वास अटूट रहे। चलिए जानें इस साल करवा चौथ कब है और इस दिन पूजा का शुभ मुहूर्त क्या है…

इस साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि की शुरुआत 31 अक्तूबर को रात 9 बजकर 30 मिनट से हो रही है। यह तिथि अगले दिन 1 नवंबर को रात 9 बजकर 19 मिनट तक रहेगी। ऐसे में उदया तिथि और चंद्रोदय के समय को देखते हुए करवा चौथ का व्रत 1 नवंबर यानी बुधवार को है।

बन रहा शुभ संयोग
1 नवंबर को करवा चौथ के दिन सर्वार्थ सिद्धि और शिव योग का संयोग बन रहा है। वहीं, इस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग सुबह 6 बजकर 33 मिनट से 2 नवंबर को सुबह 4 बजकर 36 मिनट रहेगा। 1 नवंबर की दोपहर 2 बजकर 7 मिनट से शिवयोग शुरू हो जायेगा। इन दोनों शुभ संयोग की वजह से इस साल करवा चौथ और खास हो गया है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000