कुख्यात शूटर अमन सिंह की धनबाद जेल के अंदर हत्या, प्रशासन हरकत में* धनबाद।

कुख्यात शूटर अमन सिंह की धनबाद जेल के अंदर हत्या, प्रशासन हरकत में* धनबाद।

 

कोयलांचल धनबाद से इस वक्त बड़ी खबर है कि धनबाद जेल में बंद शूटर अमन सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। विदित हो कि अमन सिंह नीरज सिंह हत्या मामले में जेल में बंद था। जानकारी मिलते ही धनबाद डीसी, एसएसपी समेत आलाधिकारी जेल पहुंच गए हैं और मामले में छानबीन जारी है। पर प्रश्न ये उठता है कि जब जेल के अंदर नेल कटर भी ले जाना प्रतिबंधित होता है तो पिस्टल जेल के अंदर कैसे पहुँची? कुछ दिन पूर्व ही जेल की औचक जाँच की गई थी, तो उस जाँच के बाद, इस तरह के गैर – जिम्मेदाराना हरक्कत के लिए एसएसपी, सीटी एसपी, ग्रामीण एसपी एवं सम्बंधित अधिकारीयों को को उनके कार्य से त्वरित निष्काषित क्यों नहीं किया जाए? आम लोगों में हर्ष की बात होती अगर अमन सिंह जैसे असामाजिक तत्व को सजाये मौत कानून देती या जिला के कोई आला अधिकारी उसका इनकाउंटर कर देते, किन्तु ये मामला पुलिस विभाग की बहुत बड़ी चूक है, जिसे अनदेखी नहीं किया जा सकता, क्योंकि अमलोगों में भय एवं दहसत का माहौल ब्याप्त हो गया है। बता दें कि अमन सिंह नीरज हत्याकांड के मुख्य आरोपियों में से एक था। जानकारी के अनुसार शूटर अमन सिंह को जेल के अंदर तीन गोलियां मारी गई। कहते हैं कि किसी को हत्या का भय सताता है तो वह जेल का शेल्टर लेता है, किन्तु यहाँ तो जेल के भीतर आदमी सुरक्षित नहीं तो और क्या कहा जा सकता? सल्टर के अंदर रस्सी, ब्लेड, चाकू कुछ भी ले जाने की इजाजत नहीं होती। लेकिन धनबाद जहां जेल में भी कैदी सुरक्षित नहीं है। जेल के बाहर तो गोली बारी हो ही रही है, अब जेल के भीतर भी गोलियां चल रही है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000