सिंदरी के लिए ऐतिहासिक कार्यक्रम लक्की सिंह ने किया* सिंदरी ।

*सिंदरी के लिए ऐतिहासिक कार्यक्रम लक्की सिंह ने किया* सिंदरी ।

भाजपा के सक्रिय नेता गौरव वक्ष उर्फ लक्की सिंह ने बुधवार को संविधान निर्माता, चिंतक, समाज सुधारक बाबा भीम राव अम्बेडकर की आदम कद रोड़ाबाँध में स्थित मूर्ति को पहले 10 किलो दूध से स्नान करवाया, उसके बाद प्रतिमा को नए तौलिए से पोछने के तथ्पश्चात 10 केजी गेंदा फूल का विशाल माला अर्पित किया। श्री सिंह ने दो दर्जन साड़ी को बाबा साहेब के चरण में अर्पित करने के बाद गरीब महिलाओं में वितरण किया। पूरा कार्यक्रम सिंदरी के लिए ऐतिहासिक सा था, जिसकी पुष्टि ऑल इंडिया एससी एसटी कॉउंसलिंग के एफसीआई सिंदरी के अध्यक्ष बिल्लू जयदिया ने बताया कि पिछले 50 वर्षो से मैं बाबा साहेब का सेवा करते आ रहा हूँ, किन्तु ऐसा भब्य सजावट एवं सच्चे मन से कोई पूजन नहीं किए। लक्की सिंह ने विगत 50 वर्ष का रिकॉड तोड़ बेहतरीन एवं यादगार कार्यक्रम कर सच्ची सेवा बाबा साहेब के लिए किया। कार्यक्रम को सफल करने में भाजपा नगर अध्यक्ष अरबीँद पाठक, सुमन चौधरी, ब्रजेश सिंह, रंजना शर्मा, बिल्लू जयदिया, जे पी सिंह, राघव तिवारी, गुड्डु सिंह, विमल सिंह, बसन्त कुमार आदि के अलावा सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000