मृतक को भाजपा के झंडे में लपेटकर तारा देवी ने श्रद्धांजलि दी* बलियापुर।

*मृतक को भाजपा के झंडे में लपेटकर तारा देवी ने श्रद्धांजलि दी* बलियापुर
बलियापुर के अंतर्गत आमटाल निवासी सक्रीय भाजपा कार्यकर्त्ता अजित कुमार सिंह का अचानक निधन से क्षेत्र में दुःख की लहर दौर गई। विधायक पत्नी तारा देवी इस दु:खद घटना सुनकर उनके स्वजनों को ढाढ़स बंधाया एवं दुःख बर्दास्त करने की प्रार्थना की। मौजूद सभी ने दुःख प्रकट कर भाजपा के झंडे में शव को लिपटाकर विन्रम श्रद्धांजलि दी। मौके पर मंडल अध्यक्ष मंटू रवानी, भाजपा ग्रामीण जिला उपाध्यक्ष घनश्याम ग्रोवर, वरिष्ठ भाजपा नेता संतलाल प्रामाणिक, सपन बनर्जी, पंकज सिंह आदि लोग पहुंचे।