24 घंटा बीत जाने के बाद भी नहीं मिला डूबने वाला का सब।

24 घंटा बीत जाने के बाद भी नहीं मिला डूबने वाला का सब

सिस्टम की लापरवाही से जनता त्राहिम तराइन धनबाद।

*नहाने गया युवक खदिया में डूबा, खोजबीन जारी* सिंदरी । गोशाला ओपी के अंतर्गत नाथूंदी बस्ती के बालू बंकर 8 नम्बर खदिया में शनिवार की सुबह लगभग 8:30 बजे नहाने के दौरान साधन सहीस (34 वर्षीय) डूब गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि साधन दैनिक मजदूरी कर अपना एवं परिवार का भरण पोषण करता था। घटना की सूचना पा कर गौशाला ओपी पुलिस घटनास्थल पर पहुँच कर खोजबीन की। गाँव वालों ने खदिया का पानी कम हो जाने पर साधन के मिलने की संभावना जताई, जिसके लिए जेसीबी मशीन से खदिया के पानी को कम किया गया, पर सफलता नहीं मिली। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि नूतनडीह बस्ती के स्व लभगन सहिस के 34 वर्षीय पुत्र साधन सहिस प्रतिदिन की तरह खदिया में नहाने गया था। परंतु असंतुलित होने के कारण वह डूब गया। आसपास नहा रहे लोगों ने उसे बचाने की कोशिश की, परंतु वह कहाँ लापता हो गया, किसी को पता नहीं चला। स्थानीय लोगों का कहना है कि कुछ दिनों से साधन का मानसिक संतुलन बिगड़ा हुआ था। साधन की माँ, पत्नी, दो छोटी बेटियाँ व भाई का रो रोकर बुरा हाल है। बताया जा रहा है कि घटना के समय परिवार के सभी सदस्य अपने पैतृक निवास बंगाल के पुरुलिया जिला के सतरा में थे। खबर पाकर परिजन भी आ गए हैं। स्थानीय लोगों ने गौशाला ओपी पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर गोशाला ओपी प्रभारी अनिल मंडल सदल बल पहुंचे और स्थिति की जानकारी लिया। समाचार लिखे जाने तक पुलिस ने एनडीआरएफ की टीम को भी सूचना दे दी है और जेसीबी मशीन से खदिया के पानी को कम किया जा रहा था, ताकि साधन को जल्द खोजा जा सके।

 

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000