माता शीतला के पूजा की पूर्णाहुति पंडित दीपकजी ने विधि – विधान से की*

*माता शीतला के पूजा की पूर्णाहुति पंडित दीपकजी ने विधि – विधान से की*

सिंदरी। माता शीतला के पूजा की पूर्णाहुति रविवार को देर रात को विधि – विधान से सिद्ध महंत दीपकजी के द्वारा की गई। महंत दीपकजी के साथ सूरज कुमार गुप्ता, नौरंगदेव सिंह, अनीता देवी, सोनू सिंह, बबिता राम, राम प्रसाद, विकास शर्मा आदि लोग थे। उससे पूर्व लोगों ने बताया कि इनके पिता स्वर्गीय चंद्रदीप साव एवं माता स्वर्गीय लुखिया देवी भी माता की परम्भक्त थीं और वहीँ से दीपकजी को भी माता के पूजन की प्रेरणा मिली और धीरे धीरे माता शीतला की सेवा में रमते चले गए। देर रात पूर्णाहुति के बाद लगभग पाँच हजार लोगों ने पहले पूरी एवं खीर का प्रसाद ग्रहण किया और बाद में अपनी मनोकामना के पूर्ण होने की खुशी में माता की चरण में अपनी आस्था से सैकड़ों पाठा की बली दी गई, जिसका प्रसाद भी लोगों ने ग्रहण किया। कहा जाता है कि मन चंगा तो कठोती में गंगा, वैसे ही अपनी पवित्र मन, क्रम, वचन एवं आस्था से पंडित दीपकजी ने लोगों के कार्य माता शीतला के आशीर्वाद से पूर्ण करवाया, जिसके कारण भक्तो का जमावड़ा मुंबई, गुजरात, उत्तरप्रदेश, बिहार, बंगाल, असम के कामाख्या से, मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा एवं झारखण्ड के बिभिन्न जिलों से हुआ। लोगों ने भब्य पूजन एवं आस्था का संयोग का लाभ उठाया एवं माता का आशीर्वाद और प्रसाद पा कर आपने गणतंब्य को प्रस्थान हुए।
पूजन कार्य को शांति एवं सौहार्द पूर्वक पूर्ण करवाने में अहम् भूमिका में वार्ड नंबर 13 की पार्षद कर्मी देवी, सुलेखा देवी, परुशराम सिंह, गणेश महतो, बैधनाथ महतो, लाखपत महतो, कुशाल रविदास, रणविजय प्रसाद महतो, संजय झा, रंजीत कुमार, जय प्रकाश, सुलेखा, बरमेश्वर महतो, हेमलाल महतो आदि लोग तल्लिन थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000