सरिया कॉलेज में बनेंगे चार नए कमरें*

*सरिया कॉलेज में बनेंगे चार नए कमरें*

*सीएसआर फंड से होगा निर्माण*

*कोडरमा सांसद व बगोदर विधायक ने किया संयुक्त रूप से शिलान्यास*

सरिया (गिरिडीह)गुरुवार को सरिया कॉलेज सरिया में कोडरमा सांसद सह कैबिनेट मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने चार कमरे के नवनिर्माण कार्य का शिलान्यास किया।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में बगोदर के वर्तमान विधायक विनोद कुमार सिंह, सीसीएल के महा प्रबंधक बसाब चौधरी, पूर्व विधायक नागेंद्र महतो आदि उपस्थित थे।

इस दौरान अन्नपूर्णा देवी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा की लगभग 48 लाख की लागत से सरिया कॉलेज में नए भवन का निर्माण होगा जिससे यहां पढ़ने वाले विद्यार्थियों को लाभ होगी उन्होंने कहा की अगर कॉलेज को और चीजों की जरूरत होगी तो उसे पूरा किया जाएगा। अपने संबोधन में उन्होंने कहा की सुदूरवर्ती क्षेत्र में सरिया कॉलेज शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रहा है जो सराहनीय है।

विनोद कुमार सिंह ने कहा कॉलेज में सुविधाओं का बढ़ाना आवश्यक है। निकट भविष्य में सरिया कॉलेज में इनडोर स्टेडियम का निर्माण होगा जिसकी लागत एक करोड़ से अधिक होगी।

सीसीएल के जीएम बसाब चौधरी ने कहा की सामाजिक कार्यों के निर्वहन में सीसीएल हमेशा आगे रहा है। सीसीएल के पास पर्याप्त संसाधन है जिसके बदौलत सामाजिक कार्य को और आगे बढ़ाया जा सकता है। सरिया बगोदर अनुमंडल पदाधिकारी विपिन कुमार दूबे ने कहा की निश्चित रूप से कॉलेज प्रगति के पथ पर आकर कर है सभी शिक्षक शिक्षक शिक्षकेतरकर्मी कॉलेज को नई आयाम दिलाने के लिए प्रयास करते रहे।

अतिथियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

इस कार्यक्रम में जिला परिषद के उपाध्यक्ष छोटे लाल यादव ,सरिया प्रमुख प्रीति देवी ,जिला परिषद सदस्य अनूप पांडेय, जिला परिषद सदस्य रिता प्रसाद,सरिया कॉलेज के सचिव मनोहर सिंह बग्गा, कॉलेज के प्राचार्य डॉ संतोष कुमार लाल, शासी निकाय के सदस्य राजेश जैन, नकुल मंडल, अवध किशोर पांडे,पवन महतो ,भोला मंडल, विजय सिंह ,जिम्मी चौरसिया आदर्श तर्वे दीपक साह, टिंकू साव,

सतीश मंडल,सोनू पांडे बबलू मंडल ,पिंटू मोदी, प्रेमचंद कुशवाहा, मनोज वर्मा, नारायण पांडे समेत कई लोगों उपस्थित थे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ संतोष कुमार लाल ने की संचालन डॉ प्रमोद कुमार और चायरा निशा ईंद ने की जबकि धन्यवाद ज्ञापन राजनीति विज्ञान के विभाग अध्यक्ष अरुण कुमार ने की।

कार्यक्रम की समाप्ति के बाद अतिथियों के द्वारा कॉलेज कैंपस में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000