डिगवाडीह गणेश पूजा मैदान में झमाडा अधिकारियों विभाग का पुतला दहन किया गया दिनांक 3 जनवरी 2025 को। छह माह से पिट वाटर की आपूर्ति ठप क्यों है।

डिगवाडीह गणेश पूजा मैदान में झमाडा अधिकारियों विभाग का पुतला दहन किया गया
दिनांक 3 जनवरी 2025 को।
छह माह से पिट वाटर की आपूर्ति ठप क्यों है।

पाथरडीह को नहीं मिला पानी आक्रोश
झमाडा अधिकारियों का गुस्साए लोगों ने किया
मीडिया के सामने अलकडीहा झमाडा जल संयंत्र केंद्र जामाडोबा से सोमवार को भी पाथरडीह लाइन में जलापूर्ति नहीं की गई। इसकी वजह से लोगों ने पानी बिजली उपभोक्ता मंच की तरफ से डिगवाडीह गणेश पूजा मैदान में झमाडा विभाग का पुतला दहन किया मंच के संरक्षक शुभाशीष राय ने कहा कि भागा फुसबंगला शालीमार जेयलगोरा डिगवाडीह में 9 दिनों से पानी की सप्लाई बंद है। वल्व आपरेटर कामेश्वर व चंदन द्वारा षडयंत्र के तहत 18 की जगह बार-बार 8 इंच पाइप लाइन के कनेक्शन धारियों को ही लाभ पहुंचाया जाता है। क्षेत्र के लोगों में इससे आक्रोश है। विभाग के वरीय अधिकारियों को नियमित जलापूर्ति कराने को अविलंब पहल करनी चाहिए। मौके पर अभिमन्यु राम उपेंद्र शर्म मनोज प्रसाद मिर्लन दत्ता मुख्तार अंसारी सलीम इराकी थे।
बिन पानी सब सून
पेयजलापूर्ति शुरू होने से
मुगमा एक सप्ता जल की संकट से जूझ रहे मुगमा गोपीनाथपुर व वृंदावनपुर पंचायन के कुछ गांवों में पेयजलापूर्ति शुरू से लोगों ने राहत की सांस ली। अभभी गोपीनाथपुर पंचायत के नीचे धौड चपरासी धौड़ा, बिहार फायर ब्रिक्स कालोनी, गोपीनाथपुर गांव में पानी पहुंच सका है। इन क्षेत्रों में मंगलवान की सुबह तक पानी आपूर्ति हो पाएगी इससे लोगों को राहत मिली है।
तिसरा साउथ तिसरा गोल्डन पहाड़ी में पिछले छह माह से पिट वाटर आपूर्ति ठप है। इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है। क्षेत्रीय प्रबंधन इस दिशा में गंभीर नहीं है।
ग्रामीणों में प्रबंधन के प्रति रोष है। लोगों ने कहा कि प्रबंधन मानवता को ताक पर रखकर काम कर रही है। गोल्डन पहाड़ी के बेल धौड़ा
पाइप की व्यवस्था की जा रही है। बहुत जल्द गोल्डन पहाड़ी के ग्रामीणों के लिए पानी की आपूर्ति की जाएगी।
हिमांशु कुमार अभियंता एटी एसटी
जीनागोरा।
एनएचएस क्वार्टर तीन मंजिला कालोनी गोकुल पार्क रक्षा काली धाम आदि स्थानों पर 5 पांच हजार
की आबादी रहती है। इन लोगों पिट वाटर की पानी नार्थ ति परियोजना के बीच पैच से प लाइन के द्वारा सप्लाई की जाती पैच सूख जाने व पाइप क्षतिम हो जाने के कारण पिछले छह से पिट वाटर की आपूर्ति बंद ग्रामीण आसपास के कुआं ताव से पानी लाने को मजबूर हैं। ल को काफी परेशानी हो रही है। इसकी निष्पादन अति शीघ्र
होना चाहिए अन्यथा हम लोग अग्रसर की ओर बढ़ते रहेंगे जब तक समस्या का हल नहीं होगा

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000