झरिया 20 जुलाई श्री सत्यनारायण मंदिर स्टेशन रोड झरिया में संस्कृत पाठशाला में सावन महीने को ध्यान में रख कर

झरिया 20 जुलाई श्री सत्यनारायण मंदिर स्टेशन रोड झरिया में संस्कृत पाठशाला में सावन महीने को ध्यान में रख कर विद्यार्थियों को आज जयशंकर स्तोत्र के दूसरे श्लोक का अभ्यास कराया गया ।

सदुपाय कथास्व पंडित

हृदय दुख शरन्य खंडित ।

शशिखंड शिखंड मंडनम

शरणं यामी शरेन्यमिश्वरम ।।

यानि विद्वान लोग किसी भी प्रकार से भगवान शिव की आराधना करते है और भगवान शिव अपने शरण में आए हुवे भक्त की सभी मनोकामना पूर्ण करते है ।

इसके अलावा भगवान सूर्य के बारह नाम सूर्णमस्कार सभी देवी देवताओं के प्रति श्लोक संस्कृत में अंताक्षरी पहाड़ा संभाषण इत्यादि पढ़ाया गया।

संस्कृत पढ़ाने का कार्य हरीश कुमार जोशी अधिवक्ता ने किया एवं प्रसाद वितरण वडोदरा गुजरात में रह रहे दयालजीभाई चौहान की ओर से किया गया ।

इस अवसर पर कुमकुम कुमारी लक्ष्मी कुमारी सौम्या कुमारी सुहानी कुमारी सानवी कुमारी वैष्णवी कुमारी रिमी कुमारी आराध्या कुमारी रीना कुमारी हर्षिका गोयल चेल्सी गोयल परी कुमारी पलक कुमारी प्राची कुमारी प्रियांशी कुमारी साव श्रुति कुमारी निधि कुमारी आयुषी कुमारी खुशी कुमारी छठी कुमारी मानवी कुमारी प्रतिभा कुमारी नैना शर्मा आस्था कुमारी लाडो कुमारी अंश साव रोहन कुमार प्रियांश कुमार अनमोल कुमार राजीव कुमार अभी कुमार सूरज ठक्कर सौम्या राज अंश बर्नवाल प्रतीक साव सूर्या श्रीवास्तव हर्ष कुमार साव ऋतिक कुमार देवम कुमार योगेश्वर साव इत्यादि थे ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000