डीएवी पब्लिक स्कूल, सिंदरी, धनबाद में शिक्षक दिवस का भव्य आयोजन* 

*डीएवी पब्लिक स्कूल, सिंदरी, धनबाद में शिक्षक दिवस का भव्य आयोजन*

डीएवी पब्लिक स्कूल, सिंदरी, धनबाद में डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन शिक्षक दिवस के रूप में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर शिक्षकों ने विद्यार्थियों को ज्ञान, संस्कार और प्रेरणा प्रदान की। बच्चों ने अपने अध्यापकों के पदचिन्हों पर चलने और आदर्श नागरिक बनने की शपथ ली।

कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत से हुआ। सभी शिक्षकों ने विद्यालय के प्राचार्य श्री अशोक कुमार सिंह का पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया। अपने संदेश में उन्होंने कहा कि “शिक्षक समाज के निर्माता होते हैं। शिक्षा और संस्कार ही राष्ट्र की सच्ची धरोहर हैं।”

छात्रों की प्रस्तुतियाँ

स्वागत भाषण एवं संचालन – सृष्टि रानी (कक्षा VIII-B)

भाषण – अनुष्का कुमारी (कक्षा VII-B), आष्णा (कक्षा VII-B), विहान प्रमाणिक (कक्षा III-A)

गीत – सोंदीपा मुखर्जी, अक्षत तिवारी, अक्षय गुप्ता, श्रेष्ठा साहा, कक्षा IV-A एवं IV-B के विद्यार्थी

नृत्य – अनीकेत गोराई (कक्षा VIII-A), कक्षा V एवं VI के विद्यार्थी

कविता पाठ – सुप्रिया बिंद, कक्षा I-A एवं I-B के विद्यार्थी

कहानी वाचन – शाल्वी एवं ऋतम्भरा (कक्षा X-C)

नाटक – कक्षा IV-B के विद्यार्थियों द्वारा (निर्देशन – तमाली साहिस)

शिक्षकों ने भी अपनी प्रस्तुतियों से कार्यक्रम को और जीवंत बनाया।

मिमिक्री – मोदी सर के निर्देशन में विद्यार्थियों द्वारा

कविता – नेहा विश्वास

गीत – तमाली साहिस एवं उर्मिला यादव, नृत्य – रिया भट्टाचार्या ने किया।

प्राचार्य महोदय ने कहा कि शिक्षक समाज के सच्चे मार्गदर्शक होते हैं। उनके योगदान से ही राष्ट्र का उज्ज्वल भविष्य निर्मित होता है। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे शिक्षा के साथ-साथ सद्गुणों को भी अपनाएँ और समाज में अपनी उपयोगी भूमिका निभाएँ।

इस अवसर पर अध्यापकों ने विद्यार्थियों को शिक्षा एवं संस्कारों का महत्व समझाया और जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। बच्चों ने अपने अध्यापकों का सम्मान करने और एक अच्छे नागरिक बनने की प्रतिज्ञा ली।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000