चासनाला सेल कर्मी ड्यूटी जाने के दौरान बाइक से गिरने से हुई मौत। 

चासनाला सेल कर्मी ड्यूटी जाने के दौरान बाइक से गिरने से हुई मौत।

दरमियाँन चक्कर आने कि वज़ह से रोड के समीप बी टाइप के सामने गिर पड़े। पाथरडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत

शुक्रवार के घटना सुबह करीब 9:30 बजे दिन 11 अगस्त 2025 सेल स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड कोलारी प्रभाग चासनाला में E D ऑफिस में पिऊन के कार्य करते थे बी टाइप ऑफीसर कॉलोनी में शिशिर बाऊरी उम्र 50 वर्ष पिता स्वर्गीय ठाकुर बाऊरी ग्राम मुसाबनी कॉलोनी पोस्ट मोती नगर गौशाला ओ पी थाना जिला धनबाद के रहने वाले हैं शिशिर बाउरी के धर्म पत्नी चाईना बाऊरी उम्र 47 वर्ष दो बेटी शादीशुदा हैं पूजा बाऊरी सुजाता बाऊरी एक पुत्र समर बाऊरी उम्र 25 वर्ष सभी परिजनों का रो रो के बुरा हाल स्थानीय लोगों ने कहा कि ड्यूटी जाने के कर्म में रोड के समीप गिर पड़े थे कुछ लोगों ने प्राथमिक इलाज सामुदायिक भवन स्वास्थ्य केंद्र के लिए आनन फानन चासनाला हॉस्पिटल लाया गया उसके बाद बोकारो जनरल हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया डॉक्टर साहब ने मृत्यु दिनांक 11 अक्टूबर 2025 समय 5:45 a.m को हो गई उसके बाद पोस्टमार्टम किया गया। पोस्टमार्टम के बाद घर वालों ने उनके शव को लेकर अपने घर आए उसके बाद धरना प्रदर्शन दिनांक 12 अगस्त 2025 को किया गया है स्थानी लोगों ने का कहना है कि मुआबजे के साथ-साथ नौकरी भी दिया जाए। सेल के महाप्रबंधक ऊँचे -ऊँचे अधिकारियों को संज्ञान में लेकर गरीब का नेआय दिलाने का कार्य कर।

पाथरडीह से जोशी न्यूज़ रिपोर्टर मुजाहिद की खास रिपोर्ट।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000