झरिया 22 अक्टूबर श्री झरिया गुजराती समाज गुजराती युवा परिषद एवं गुजराती महिला मंडल के तत्वावधान में

झरिया 22 अक्टूबर श्री झरिया गुजराती समाज गुजराती युवा परिषद एवं गुजराती महिला मंडल के तत्वावधान में गुजराती नववर्ष स्नेह सम्मेलन सह दीपावली मिलन एवं गोवर्धन पूजा अन्नकूट उत्सव श्री सत्यनारायण मंदिर स्टेशन रोड झरिया में धूमधाम से संपन्न हुआ।

सर्वप्रथम शास्त्री मोहित पांडे ने वेदोक्त मंत्र के साथ सबको आशीर्वाद दिया।कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉक्टर उपेंद्र दवे ने की एवं संचालन गांधीनगर गुजरात से पधारे जिग्नेश जोशी ने किया ।सांस्कृतिक कार्यक्रम में गणेश वंदना नृत्य नाटिका के द्वारा हर्षिका गोयल ने प्रस्तुत की एवं वैष्णवी कुमारी ने जय जय हे महिषासुर मर्दीनी गीत के साथ नृत्य प्रस्तुत किया।अमेरिका से आयी निधि पटेल ने भारतीय वेशभूषा में नृत्य करके सबका मन मोह लिया ।देवांशी त्रिवेदी ने दीपावली पर गीत प्रस्तुत किया तबले में उनका साथ नीरज ठक्कर उर्फ पप्पू ने दिया ।काव्या जोशी ने गुजराती गरबा प्रस्तुत कर नववर्ष का स्वागत किया।हरीश कुमार जोशी अधिवक्ता ने श्री सत्यनारायण मंदिर स्टेशन रोड झरिया में हो रहे जीर्णोद्धार के बारे में जानकारी दी एवं देश धर्म एवं संस्कृति की रक्षा के लिए संस्कृत की पढ़ाई की आवश्यकता के बारे में बताया साथ ही आज गोवर्धन पूजा एवं अन्नकूट के बारे में विस्तार से जानकारी दी ।

विभिन्न घरों से प्राप्त रसोई मिठाई इत्यादि से अन्नकूट सजाया गया ।ज्योति चौहान ने सभी के लिए जलपान की व्यवस्था की थी ।इस अवसर पर झरिया की विधायक रागिनी सिंह ने स्वयं अपने हाथों से मिठाइयों के थाल को अन्य महिलाओं के साथ सजाया एवं भगवान सत्यनारायण की आरती की ।आरती में श्रीमती पदमा बेन दवे सुमन अग्रवाल शारदा जोशी वर्षा पटेल जयश्री पटेल जलपा जोशी जिज्ञासा जोशी आरती पटेल नयना बेन सेठ शशी भाटिया नानू बेन जोशी प्रसिद्ध कथा वाचक रोशनी सोलंकी प्रसिद्ध एंकर भारती ओझा इत्यादि शामिल थी ।कार्यक्रम को सफल बनाने में ललित सोलंकी होमेश जोशी कल्पेश दोषी जिग्नेश दवे विजय चौहान दिनेश भाई जयंत त्रिवेदी मिलन ओझा विजय चौहान शीतल दवे शीतल जानी हर्ष दवे विशाल सिंह अरविंदम बनर्जी नरेश भट्ट संजय वर्मा कमलेश कुमार इत्यादि की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।श्रीमती रागिनी सिंह ने भविष्य में होने वाले धार्मिक कार्यक्रमों में सभी से बढ़ चढ़ कर भाग लेने और अपनी ओर से पूर्ण समर्थन सहयोग करने का आश्वासन दिया ।सभी को गुजराती नववर्ष की बधाई दी ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000