नहीं थम रहे अवैध कोयला की छोरी धनबाद के एसएसपी के लाख मना करने के बावजूद भी

नहीं थम रहे अवैध कोयला की छोरी धनबाद के एसएसपी के लाख मना करने के बावजूद भी

*सुदामडीह, चासनाला, गौशाला, बलियापुर में अवैध कोयला परिचालन जारी* धनबाद। जिला के प्रशासनिक कप्तान एच पी जनार्दनन ने धनबाद में एसएसपी का पद ग्रहण करते ही अपना कार्य करने के तरीके एवं रवैय सेl सबको वाकिफ करवा दिया। पद ग्रहण करते ही तेतुलमारी रौशन कुमार को अवैध कोयले में संलिप्ता पाए जाने पर सस्पेंड कर दिया था। पर महीनों से चासनाला से अवैध कोयला से लदा स्कूटर एवं बाइक गौशाला ओपी क्षेत्र के चिटाही से होते हुए मनोहरटांड से रोड़ाबांध होते हुए वापस अम्बेडकर चेकपोस्ट से सिंदरी बस्ती के श्रीराम इपीसी के द्वारा बनाए वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट के पास के दामोदर घाट से हजारों टन कोयला बंगाल भेज रहे हैँ। यही हाल बलियापुर के सुरुँगा, मुकुंदा, आमटाल, परसबनिया क्षेत्र से झटके में काम अवैध कोयला कारोबारी कर रहे हैँ। सुदामडीह में बिरसा पुल होकर दो चक्के वाहन से लगभग एक सप्ताह से कार्य प्रारम्भ हो गया है। विदित हो कि प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर पुलिस प्रशासन का दौरा लगातार सिंदरी क्षेत्र में कभी बलियापुर हो कर तो कभी झरिया होकर हो रहा है, उसके वाबजूद
अवैध कोयला खनन, परिवहन एवं भंडारण उपरोक्त निर्देशित क्षेत्र में चालू है, जो पुलिस के लिए खुली चुनौती है।

 

गौशाला  जीपी  कडरा नदी किनारे

बलियापुर थाना क्षेत्र का भंडारण है

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000