आज जय हिंद मोड मे भाकपा माले चुनावी पार्टी कार्यालय में इंडिया गठबंधन की एक बैठक सपन्न हुई, जिसमें गठबंधन के सारे लोगों ने एक स्वर में कहा कि

आज जय हिंद मोड मे भाकपा माले चुनावी पार्टी कार्यालय में इंडिया गठबंधन की एक बैठक सपन्न हुई, जिसमें गठबंधन के सारे लोगों ने एक स्वर में कहा कि

अगर झारखंड में फासीवाद को रोकना है तो बीजेपी को हर हाल में पीछे धकेलना होगा, भाजपा झारखंड के खनिज संपदा को अडानी अंबानी के हाथों गिरवी रख के झारखंड को लूटने की तैयारी में है, वह झारखंड में अपनी सरकार बनाने के लिए किसी हद तक जाने की तैयारी में है, चाहे वह धार्मिक उन्माद, हिंदू मुस्लिम, बांग्लादेशी घुसपैठी ,उन्होंने सभी बांग्ला भाषी को घुसपैठिए का भी संज्ञा दे रही है इसीलिए हमें भाजपा से सावधान रहना होगा और एकजुट रहकर भाजपा के नीति को पीछे धकलने का काम करना होगा सिंदरी के जन सवालों को जैसे सिंदरी में स्थाई लीज कैसे हो, सिंदरी का बड़ा अस्पताल को झारखंड सरकार के द्वारा कैसे चालू किया जाए यहां , बिजली की लचर व्यवस्था कैसे सुधार हो, इस पर हमारे इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी चंद्र देव महतो ने कहा कि हम सिंदरी के सभी जन समस्याओं के प्रति गंभीर रहेंगे एवं हमेशा सिंदरी के जनता के सुख दुख में साथ रहेंगे यहां के जन सवालों को जन संघर्ष में बदलकर यहां के आकांक्षाओं को पूर्ण करने के कोशिश करेंगे
सिंदरी के दुकानदार भाइयों ने अपना बहुमूल्य समय देकर महागठबंधन के प्रत्याशी चंद्र देव महतो को सिंदरी भुजा मोड में भव्य स्वागत श्री बबली सरदार के अध्यक्षता में किया गया, जिसमें सभी व्यवसाईयों ने एक स्वर में कहा इस बार बदलाव जरूरी है सभी दुकानदार भाइयों ने माला पहना कर कॅ चंद्रदेव माहतो का भव्य स्वागत किया है ओर कहा की हम लोग चंद्र देव माहतो के साथ हैं ,कॅ चंद्रदेव महतो ने भी कहा कि हम हमेशा यहां के व्यवसाययों के अनुरूप खङा रहने के लिए प्रतिबद्ध है उनके सवालों को कभी नजरअंदाज नहीं किया जाएगा सिंदरी के विकास के लिए हम सदैव सिंदरी के जनता के साथ खड़े मिलेंगे इस सभा में राष्ट्रीय जनता दल के सिंदरी नगर अध्यक्ष मुनेश्वर यादव, कांग्रेस के सिंदरी अध्यक्ष अजय कुमार सिंह पूर्णेन्दु कुमार भाकपा माले के राज्य कमेटी के सदस्य काॅ सुरेश प्रसाद जिला कमेटी के साथी कृष्ण प्रसाद सुभाष मंडल विमल कुमार सागर मंडल सुधीर महतो संजू वर्मा अजीत मंडल डॉक्टर साहब नुनु लाल छोटन चटर्जी राजीव मुखर्जी मंगल महतो अमर सिंह बिंचीॅ महतो सोहन सोरेन आदि एवं व्यवसायिक स्वागत समारोह में उपस्थित बबली सिंह सरदार जी शैलेश वर्मा
पन्नुलाल यादव,दिलीप रिटोलिया, कृष्णा अग्रवाल, संजय प्रसाद, मृतुन्जय प्रसाद, धन्नजय कुमार, प्रोस्तम अग्रवाल महेश्वर तिवारी, सौरभ विपिन मंडल

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000