झरिया 22 जून श्री सत्यनारायण मंदिर स्टेशन रोड झरिया में आज आगामी रथयात्रा को ध्यान में रख कर भगवान जगन्नाथ जी के प्रति श्लोक 

झरिया 22 जून श्री सत्यनारायण मंदिर स्टेशन रोड झरिया में आज आगामी रथयात्रा को ध्यान में रख कर भगवान जगन्नाथ जी के प्रति श्लोक

कदाचित कालिंदी तट विपिन संगीत कवरों

मुदा गोपी नारी वदन कमला स्वाद मधुपः ।

रमा शंभू ब्रह्मा मरपती गणेश अर्चित पदों

जगन्नाथ स्वामी न्यानपथगामी भवतु में।।

और

महाम बोधे तीरे कनक रुचिरे

नील शिखरे

वसन प्रासादांत सहज बलभद्रेन

बलीना ।

सुभद्रा मध्यस्थ सकल सुर सेवावसरदो

जगन्नाथ स्वामी न्यानपथगामी भवतु में।।

इसके अलावा भगवान जगन्नाथ बलभद्र और सुभद्रा की मूर्ति एवं रथ का निर्माण जगन्नाथ मंदिर की ध्वजा का हवा की विपरीत दिशा में फहराना ध्वजारोहण भगवान के भोग निर्माण में सात हांडियों में चावल का पकना इत्यादि अनेक जगन्नाथ मंदिर एवं रथयात्रा के बारे में बताया गया ।इसके अलावा संस्कृत में अंताक्षरी पहाड़ा संभाषण इत्यादि पढ़ाया गया।

संस्कृत पढ़ाने का कार्य हरीश कुमार जोशी अधिवक्ता ने किया एवं प्रसाद वितरण प्रथम होमेष जोशी की ओर से किया गया।

इस अवसर पर वैद्य सुखलाल भागा से विशेष रूप से उपस्थित थे उन्होंने संस्कृत भाषा के प्रसार प्रचार की आवश्यकता पर अपनी बात रखी ।

इसके अलावा हर्षिका गोयल कुमकुम कुमारी सौम्या कुमारी लक्ष्मी कुमारी सुहानी कुमारी वैष्णवी कुमारी परी कुमारी चेल्सी गोयल माहिरा कुमारी याचना कुमारी तृषा कुमारी ट्विंकल कुमारी शालू कुमारी छोटी कुमारी अनन्या कुमारी खुशी कुमारी अनुष्का कुमारी मानवी कुमारी शीनू कुमारी दिव्यांशी कुमारी शोभना कुमारी प्राची कुमारी खुशी कुमारी दीपिका कुमारी श्रेया कुमारी अनिरुद्ध शौर्य अर्णव कुमार वर्मा हर्ष कुमार अनमोल कुमार राजवीर कुमार आर्यन कुमार लवयांश कुमार ऋतुराज कुमार देवम कुमार अभी कुमार शिवांश कुमार युगवीर साव अनिकेत सूरज ठक्कर इत्यादि उपस्थित थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000