HR संजय कुमार ने मजबूर कर दिया स्थानीय रैयत जादू महतो को खुद को आग लगाने में।

HR संजय कुमार ने मजबूर कर दिया स्थानीय रैयत जादू महतो को खुद को आग लगाने में।

कौन है जिम्मेवार स्थानीय विधायक या धनबाद के उपाय महोदय। या झारखंड सरकार।

धनबाद जिला में विभिन्न जगह भू अर्जन हो रही है आज से नहीं काफी दिनों से मगर रहिया तो को कहीं भी इंसाफ नहीं मिल रहा रयत कहीं मार खा रहे हैं या कहीं खुद को आग लगाने में मजबूर हो जा रहे हैं हालांकि यह जिम्मेवारी किसकी है स्थानीय जिला प्रशासन या झारखंड सरकार की जो रहो को मुआवजा सही तरीका से उन्हें दिलवाने में काम करें मगर ऐसा होता नहीं है क्योंकि नेता प्रशासन एवं कुछ पत्रकार भी बिके हुए रहते हैं जिसके कारण गरीबों को मुआवजा नहीं मिल पाती है।

पाथरडीह कॉलवाशरी मोनेट के पास वहाँ का एक रैयत शंकर महतो ऊर्फ जादू महतो ने मैनेजमेंट के निराशावादी सोच के कारण खुद से अपने ऊपर पेट्रोल डाल कर आग लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लिया। उससे पूर्व जादू महतो अपने ज़मीन के एवज में नौकरी एवं मुआबजा के लिए कॉलवरी का चक्कर काट काट कर जब थक कर बेहाल हो गया, उसके बाद कॉलवरी के मानव संसाधन अधिकारी संजय कुमार एवं बिपिन कुमार के उपहास उडाने के बाद मौत को गले लगाने के अलावा और कोई मार्ग पीड़ित को नहीं नजर आया।

आत्मदाह स्थान पर जब पीड़ित के परिजन एवं ग्रामीणों ने गेट जाम कर हक मांगना सुरु किया, तब प्रसाशनिक अधिकारीयों की तंद्रा टूटी। उसके बाद क्षेत्र के राजनीतिकों का जमावड़ा भी होने लगा तब प्रशासनिक अधिकारी हरक्कत में आए एवं झरिया विधायक रागिनी सिंह के दवाब से अब मुआब्जा एवं जादू महतो की पत्नी को योग्यता के अनुरूप कार्य देने की बात हुई।

मौके पर झरिया सीओ मनोज कुमार। एवं पुलिस प्रशासनिक अधिकारीयों के मुस्तैदी के कारण और कोई अप्रिय घटना नहीं घटी।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000