हमारे शिक्षक – हमारा स्वाभिमान ऑन लाइन न्यू ऐज लीडर शिप सक्सेस ( New Age Leadership Success )मंच पर हुआ संपन्न

हमारे शिक्षक – हमारा स्वाभिमान ऑन लाइन न्यू ऐज लीडर शिप सक्सेस ( New Age Leadership Success )मंच पर हुआ संपन्न

न्यू एज लीडर शिप सक्सेस मंच पर दिनांक 6 सितंबर 2025 को गूगल मीट पर संगोष्ठी ऑन लाइन “हमारे शिक्षक – हमारा स्वाभिमान” विषय पर मंच के संरक्षक प्रो. एस पी गर्ग , शिकागो द्वारा संगोष्ठी का आयोजन किया गया था.

इस संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में सू प्रसिद्ध साहित्यकार, सामाजिक कार्यकर्ता एवम पत्रकार डॉ गुलाब चंद पटेल जी ने अपने उद्बोधन में यूथ को अपनी संस्कृति को समझने एवं पालन करने पर ज़ोर दिया.

इस संगोष्ठी का सुन्दर संचालन नवल किशोर शर्मा एवं नेहा शर्मा द्वारा किया गया .

 

इस संगोष्ठी में कुल मिलाकर २० साहित्यकार जुड़े हुए थे और अपनी अपनी सुन्दर रचनाये प्रस्तुत की

आज की इस वेबिनार में सभी सदस्यों ने बहुत उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपने आदरणीय शिक्षकों ,शिक्षा और भावी पीढी के बारे मे अपने बहुत सुंदर विचार अभिव्यक्त किये.

बहुत से वक्ताओं ने भाव विभोर होकर अपने शिक्षकों के बहुत सारे गुण, उनके साथ घटित घटनाओं का और उनके समर्पण का – बेहद भावभीना वर्णन किया।

एक समय ऐसा लगा जैसे सभी सदस्य *अपने-अपने मन की बात* एक दूसरे से शेयर कर रहे हों।

बहुत सुंदर आयोजन रहा.

यह ग्रुप नॉन कमर्शियल एवं नॉन पोलिटिकल ग्रुप है जिसमे विभिन्न फील्ड के लीडर्स , मैनेजर्स , साहित्यकार , लेखक , युवा जुड़े हैं ,

ग्रुप द्वारा पिछले ३ सालों में १०० से ज़्यादा वेबिनार , टॉक शो आदि का आयोजन किया गया है एवं ६ पुस्तकों का प्रकाशन भी.

डॉ गुलाब चंद पटेल

अध्यक्ष गाँधी नगर साहित्य सेवा संस्थान गुजरात

MO 8849794377

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000