झरिया 21 सितंबर श्री सत्यनारायण मंदिर स्टेशन रोड झरिया में संस्कृत पाठशाला में आज आगामी नवरात्रि

झरिया 21 सितंबर श्री सत्यनारायण मंदिर स्टेशन रोड झरिया में संस्कृत पाठशाला में आज आगामी नवरात्रि दुर्गापूजा को ध्यान में रख कर दुर्गा सप्तशती चंडीपाठ के चौथे अध्याय शक्रादय स्तुति जिसे देवताओं ने महिषासुर इत्यादि राक्षसों के वध के बाद मां दुर्गा के समक्ष गाई थी को पढ़ाया गया शक्रादया सुरगना निहतेती वीर्ये तस्मीन दूरातमनि सुरारी बले च देव्यम । ताम तुष्टवु प्रणति नम्र शिरोधरांशा वाग्भी प्रहर्श पुलकोद्भव चारु देहा

अर्थात अत्यंत पराक्रमी दुष्ट महिषासुर और उसकी असुर सेना का नाश आपने किया है इसलिए सभी देवता गण आपकी स्तुति करते हुवे रोमांच और हर्ष से पुलकित हुवे ।

इसके अलावा पितृ तर्पण विधि से संबंधित श्लोक संस्कृत में अंताक्षरी पहाड़ा संभाषण इत्यादि पढ़ाया गया।संस्कृत पढ़ाने का कार्य हरीश कुमार जोशी अधिवक्ता ने किया एवं प्रसाद वितरण स्व प्रभावती लक्ष्मीशंकर जोशी की स्मृति में जवाहर लक्ष्मीशंकर जोशी धनबाद द्वारा किया गया

इस अवसर पर हर्षिका गोयल चेल्सी गोयल माहिरा कुमारी कुमकुम कुमारी लक्ष्मी कुमारी सौम्या कुमारी सानवी कुमारी दिव्या कुमारी वैष्णवी कुमारी निधि कुमारी श्रुति कश्यप आयुषी कुमारी परी कुमारी नंदिनी कुमारी अंकिता गुप्ता तृषा कुमारी अनिशा कुमारी प्राची कुमारी माही कुमारी खुशी कुमारी छठी कुमारी मानवी कुमारी आराध्या कुमारी दीपिका कुमारी श्रेया कुमारी प्रियांशी कुमारी हर्ष कुमार साव अनिरुद्ध सूर्या अंश कश्यप अर्णव कुमार वर्मा अनमोल कुमार सूरज ठक्कर ऋतिक कुमार रोहन कुमार अभी कुमार पीयूष कुमार युगवीर साव अर्णव कुमार साव देवेन कुमार रौनक कुमार अभिषेक कुमार शिवांश कुमार अभी कुमार इत्यादि उपस्थित थे

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000