आज थियोसोफी कल सोसाइटी के 150 वर्ष पूरे होने पर सारस्वत लॉज गाँधी नगर गुजरात द्वारा उत्सव मनाया गया

आज थियोसोफी कल सोसाइटी के 150 वर्ष पूरे होने पर सारस्वत लॉज गाँधी नगर गुजरात द्वारा उत्सव मनाया गया

आज दिनांक 17 नवंबर 2025 को शाम 6. 00 बजे सेक्टर – 14 गुप्ता कॉम्प्लेक्स के सामने थियो सोफी कल सोसाइटी के 150 साल पूर्ण होने पर उत्सव मनाया गया

इस कार्यक्रम में अतिथि ओ द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया

डॉ गुलाब चंद पटेल जी अध्यक्ष सारस्वत लॉज गाँधी नगर गुजरात द्वारा स्वागत प्रवचन किया गया

कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट मंत्री श्री सारस्वत लॉज द्वारा किया गया

गुजरात फेडरेशन द्वारा त्रि – मंदिर अडालज दादा भगवान बिजनस सेंटर 360 बेन क्वेट होल मे आयोजित काउंसिलर मीटिंग मे सारस्वत लॉज के दो आमंत्रित सदस्य सर्व श्री सी के सोनी पूर्व मंत्री गुजरात फेडरेशन के उपाध्यक्ष पद पर नियुक्त होने से और ज्योति मेगेजिन के सह तंत्री श्री गिरीश नील गिरी जी गुजरात फेडरेशन के मंत्री नियुक्त होने से श्री सी के सोनी उप उपाध्यक्ष का सन्मान फूल माला से प्रमुख डॉ गुलाब चंद पटेल जी द्वारा किया गया

मंत्री श्री गिरीश नील गिरी जी का फूल माला से सन्मान एडवोकेट मंत्री श्री सारस्वत लॉज द्वारा किया गया

इस कार्यक्रम में इंडियन लायंस स्वर्णिम क्लब के सचिव श्री राधे श्याम यादव जी का सम्मान कोशाध्यक्ष श्री महेंद भाई चौं हान द्वारा किया गया.

श्री नील गिरी जी द्वारा और सी के सोनी जी द्वारा थियो सोफी सोसाइटी के 150 साल पूरे होने की उपलब्धियों पर थियो सोफी के बारे में जानकारी दी.

कान्ति भाई पटेल एडवोकेट द्वारा कार्यक्रम के अंतर्गत प्रवचन किया गया

सलाहकार श्री राधे श्याम यादव जी ने स्नेह मिलन समारोह का आयोजन करने के लिए सुझाव दिया गया.

अध्यक्ष सारस्वत लॉज गाँधी नगर के डॉ. गुलाब चंद पटेल जी ने उपस्थित सभी अतिथियों का अपनी पुस्तक प्रदान करके सन्मान किया गया. अंत मे कोषाध्यक्ष श्री महेंद्र भाई चौहान द्वारा आभार व्यक्त किया गया. अध्यक्ष श्री डॉ गुलाब चंद पटेल जी द्वारा सभी को हलवा खिलाकर थियो सोफी कल सोसाइटी के 150 साल की उपलब्धता पर मुह मीठा कराया गया और सभी का आभार व्यक्त किया गया.

डॉ गुलाब चंद पटेल

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000