वैदिक मंत्रोच्चार के साथ संतो की उपस्थिति में लगे राम जानकी के शुभ लग्न*

*वैदिक मंत्रोच्चार के साथ संतो की उपस्थिति में लगे राम जानकी के शुभ लग्न*

*जोशी न्यूज़ 24 खरगोन ब्यूरो चीफ लोकेश प्रजापत की रिपोर्ट*

मंडलेश्वर । मंगलवार को विवाह पंचमी के शुभ अवसर पर अभिजीत मुहूर्त में जूना श्रीराम मंदिर में हुए राम जानकी विवाह के साक्षी बने निमाड़ के हजारों नर नारी।

विगत पांच वर्षों से 350 साल पुराने पेशवा कालीन जूना श्रीराम मंदिर में भव्य राम जानकी विवाह का आयोजन हो रहा है। शुभ लग्न से पहले राम जी की वर यात्रा (बारात) जेल रोड स्थित क्षत्रिय राजपूत समाज धर्मशाला से निकली जिसमें सजी धजी बग्गी पर राजपूती परिधान और पगड़ी पहने दूल्हे के रूप में राजकुमार रामचंद्र विराजित थे।जिनके अभिभावक के रूप में दीपक सिंह तोमर और उनकी धर्म पत्नी भी राजपूती परिधान में सजे थे।यह वर यात्रा सुबह 09 बजे से निकली और 12 बजे मुहूर्त समय पर जूना श्रीराम मंदिर पहुंची।लगभग 2 किलोमीटर की दूरी तय करने में बारात को तीन घंटे का समय लगा क्योंकि भगवान का पूजन कई स्थानों पर किया गया।बारात का स्वागत घंटाघर चौक पर पंडित पंकज मेहता द्वारा किया गया। बारात में शामिल राजपूत समाज के समाजजन और संत समाज के प्रमुख संत द्वारकादास बापू एवं संतों का शाही तरीके से स्वागत किया गया। बारात में बैंड बाजे और ढोल ताशे की सुमधुर धुन पर महिलाओं और बालिकाएं जमकर नाची और युवाओं ने तलवारबाजी के करतब दिखाए। राम मंदिर परिसर में पहुंचे दूल्हे राजा श्रीराम का भव्य स्वागत महिलाओं ने किया पश्चात उन्हें फूलों से सजे मंडप में बिठाया गया।उसके बाद मंदिर की जानकी रसोई से दुल्हन के रूप में सजी माता सीता जब मंडप में पहुंची तो भक्ति का आनंद चरम पर पहुंच गया।अभिजीत मुहूर्त में जब वर वधु ने एक दूसरे को जय माला पहनाई तो भक्तों ने पुष्प वर्षा कर जयकारे लगाए।रामजी की बारात का नगर में भव्य स्वागत किया गया जेल रोड से घंटाघर चौक तक लोगों ने बारातियों की राह में फूल बिछाए और फूल बरसाए कही मावा मिठाई तो कही चाय काफी पिलाई गई ।राम जानकी विवाह के अवसर पर शुभ लग्न के पश्चात मंडप में विराजे राम जानकी को प्रणाम करने बड़ी संख्या में भक्त पहुंचे इनमें विधायक राजकुमार मेव प्रमुख थे यहां भक्तों ने कन्यादान करने का सौभाग्य भी प्राप्त किया कन्यादान में नगद राशि प्रभु के चरणों के अर्पित की

 

श्री राम जी की बारात का यह लोग हिस्सा बने

 

रामजी के बारात में राजपूत समाज से अर्जुन सिंह पटेल, जितेन्द्र सिंह पटेल, त्रिभुवन सिंह तोमर,भूपेंद्र सिंह तोमर,महेश सिंह पटेल, गजराज सिंह पटेल,जितेंद्र सिंह चौहान(बंटी), भगवान सिंह चौहान , राजेंद्र सिंह , डोंगर सिंह चौहान, आदित्य सिंह पटेल,अनार सिंह,युग सिंह तोमर,चंदन सिंह तोमर , जितेंद्र सिंह पटेल ( चुन्नू),दिव्यांश सिंह पटेल,मनोज शर्मा, नितिन पाटीदार, विक्की पाटीदार,गोलू मामा पाटीदार,चेतन राठौड़, ब्रह्मदत्त चौहान, डॉ.चारुल सिंह तवर, डॉ. अमित पाटीदार,राजवीर तंवर, सहित सैकड़ों गणमान्य शामिल थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000