सिंदरी | झरिया-सिंदरी- बलियापुर मुख्य सडक की जर्जर स्थिति दुर्घटना एवं मौत को न्योता दे रहा है।

सिंदरी | झरिया-सिंदरी- बलियापुर मुख्य सडक की जर्जर स्थिति दुर्घटना एवं मौत को न्योता दे रहा है।
पूर्व में कई दुर्घटना घट चुकी है और दुर्घटना के बाद मौत भी हो चकी है। नरेन्द्र भाई जोशी ने जिला आयुक्त, नगर आयुक्त, झरिया एवं बलियापुर सीओ से अनुरोध किया है कि अकारण लोग क्यों काल के गाल में समा रहे हैं, क्या ऐसे घटित दुर्घटना के लिए कौन जिम्मेदार होंगे? सवाल बहुत बड़ा है क्योंकि सडक बनती है और अवधी पूर्ण होने से पहले जर्जर हो जाती है तो ऐसे घटिया सडक निर्माण कर्ताओं को ब्लैकलिस्ट कर देना चाहिए, ताकि ये एक सबब हो आनेवाले वक्त में सडक निर्माण कर्ताओं के लिए
जिसमें गौशाला बाजार के लोगों ने रोड में आकर 10 मिनट तक नारा बाजी किया धनबाद उपाय महोदय के खिलाफ इतना प्रदूषण उड़ रहा इस रोड में हम लोग जी नहीं पा रहे हैं आने वाले भविष्य के जो बच्चे छोटे-छोटे स्कूल जाते हैं उन लोग का आंख में प्रॉब्लम आ रहा मगर अभी तक कोई पण अधिकारी इस विषय में ध्यान नहीं दे रहा आज तो हम लोग 10 मिनट करके छोड़ दे रहे हैं मगर आने वाले एक महीना के अंदर ही प्रदूषण उड़ाना बंद नहीं हुआ तो हम लोग 24 घंटे के लिए रोड जाम कर देंगे जिसका जिम्मेवार धनबाद के उपायुक्त महोदय होंगे और झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री जी होंगे करू महतो दिलीप यादव मंगल यादव मन्नू गिरी विक्की सिंह