पुतला दहन का कार्यक्रम किया गया लोदना एरिया नंबर 10 का बीसीसीएल प्रबंधक एवं सीएमडीह का, पुतला जलाया गया समय 11 बजे दिन में और इंकलाब के नारे लगाए गए मुर्दाबाद- मुर्दाबाद, बाद के

पुतला दहन का कार्यक्रम किया गया लोदना एरिया नंबर 10 का बीसीसीएल प्रबंधक एवं सीएमडीह का, पुतला जलाया गया समय 11 बजे दिन में और इंकलाब के नारे लगाए गए मुर्दाबाद- मुर्दाबाद, बाद के

झरिया इंदिरा चौक=झरिया थाना इंदिरा चौक कतरास मोड़ फुलारीबाग क्षेत्र केअंतर्गत आज दिनांक 22/7/ 2024

पुतला दहन का कार्यक्रम किया गया लोदना एरिया नंबर 10 का

बीसीसीएल प्रबंधक एवं सीएमडीह का, पुतला जलाया गया समय 11 बजे दिन में और इंकलाब के नारे लगाए गए मुर्दाबाद- मुर्दाबाद, बाद के

जेलदो जेलदो भ्रष्ट है भ्रष्ट हैं। नारे लगाए गएआम आदमी पार्टी धनबाद जिला ने झरिया फुलारीबाग इंदिरा चौक पर बीसीसीएल सीएमडी एवं लोदना एरिया 10 के जीएम का पुतला दहन किया कार्यक्रम का नेतृत्व आम आदमी पार्टी जिला महासचिव मदन राम ने किया तथा कार्यक्रम का अध्यक्षता धनबाद जिला अध्यक्ष अशोक महतो ने किया मदन राम अपनी बात को रखते हुए कहा कि आज पूरे धनबाद जिले में बीसीसीएल गलत उत्खनन कर भूमिगत जल को पूरी तरह से खत्म कर दिया है आज लोग कुआं खोदकर तथा चापा कल लगाकर भी पानी नहीं मिल पा रहा है बीसीसीएल पूर्व में पीट वाटर का सप्लाई अपने क्षेत्र में कर रही थी परंतु कुछ षड्यंत्रकारी नीति द्वारा वह पानी बंद करते चले आ रहे हैं इसे आम आदमी पार्टी के बर्दाश्त नहीं करेंगे जब तक पूर्व की भांति बीसीसीएल हर जगह में पीट वाटर को पुणः चालू नहीं करती हैं तब तक यह आंदोलन यह लड़ाई निरंतर चलता रहेगा कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित रहे जिला अध्यक्ष अशोक महतो जिला सचिव मदन राय जिला उपाध्यक्ष राजेश कुमार जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह आरजेडी के मनन यादव मगही भोजपुरी मंच से जितेंद्र पासवान रॉकी मंडल नीतिश गुप्ता राजकुमार सोनकर बादशाह खान, शदरे आलम, अनवर अंसारी, शकीला बानो, जावेद खान, बबलू खान, डब्लू अंसारी शाहब, शेख आलोक खरवार डब्लू कुमार नरेश राम साजिद खान दिलीप राम जसीम अंसारी विशाल कुमार निषाद पिंटू इम्तियाज दिलीप राम नरेश नाम आजाद पासवान कौशल कुमार लड्डू अंसारी सद्दाम अंसारी शमशाद अंसारी अहमद अंसारी राजा अंसारी मनोज तिवारी अफसाना परवीन नंदनी कुमारी गुलअफशा परवीन, मंगरु अंसारी, छोटू अंसारी, इरशाद अंसारी, पानी सत्याग्रह के लिए तानाशाह पुतला दहन में हजारों लोग जुलूस में शामिल थे।

 

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000